First Love Shayari : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है First Love Shayari के बारे में। आपको पता ही है की जब किसी को किसी से पहला प्यार होता है तो उसे First Love Shayari की बहुत ज़रूरत होती है। First Love Shayari इसलिए ज़रूरी है क्युकी इसी से ही कोई भी इंसान अपनी दिल की सही फीलिंग को दुसरो तक पहुंचा सकता है।
Love Shayari In Hindi | First Love Shayari | Pyar Ka Fanda | Shyari-e-Mehfil
दोस्तों प्यार इस दुनिया में भगवन द्वारा बनाई गई सबसे खूबसूरत चीज है. प्यार का रिश्ता हर रिश्ते से बढ़कर होता है. ये सिर्फ एक अहसास और महसूस किये जाने वाला रिश्ता है. जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वो दुनिया के सभी बंधनो से ऊपर उठकर इंसान के लिए कुछ भी करने के किये तैयार रहता है. यह ज़रूरी नहीं है की हम जिससे प्यार करते है हमेशा हमारे साथ ही रहे वो भी हमे बदले में प्यार दे. प्यार तो कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है जिसे पाने वाला इंसान इसे महसूस करते हुए इस दुनिया की सबसे बड़ी अमानत समझता है.
सच्चा प्यार किसी दो इंसान के दिलो के जाता है, जो की शारीरिक और भौतिक विचारो से बहुत दूर होता है. जब दो दिल सच्चे मन से आपस में जुड़ते है तो उन्हें दुनिया की कोई भी ताकत, कोई भी बंदिश जुड़ा नहीं कर सकती। कई बार प्यार में लोगो को दिल टूटते हुए भी देखा है ,लेकिन सचाई यही है कि जहाँ सच्चा प्यार होता है वहां पर अगर आपको अपने प्यार से जुड़ा भी होना पड़ता है तो भी आपका दिल नहीं टूटता, क्युकी प्यार नाम है अहसास का, अनुभव का, न की हमेशा एक दूसरे से शारीरिक रूप से जुड़ने का।
First Love Shayari
आपको भी अगर किसी से प्यार है तो उस इंसान को आपके प्यार के बारे में ज़रूर पता चलना चाहिए। क्युकी कई बार ऐसा भी देखा गया है की लोग अपने प्यार से इसलिए दूर हो जाते है क्युकी वो समय रहते अपने दिल की बात नहीं बता पाते। इसलिए दोस्तों अगर आपके दिल में भी किसी के लिए प्यार है तो जल्दी से अपने प्यार का इज़हार कर दे।
अगर प्यार का इज़हार शायरी के साथ किया जाये तो इस से उस इंसान को आपके प्यार समझने में आसानी होती है, जिस से आप प्यार करते हो। इसलिए अगर आप किसी से अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हो तो आप अपनी भावनाओ और मन के विचारो को शायरियो के साथ ज़ाहिर करने की कोशिश करे, इस से आपके दिल की बात उन तक पहुंचने में आसानी होगी साथ ही आपकी बात सीधे उनके दिल में दस्तक देगी।
दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसी दिल चुने वाली लव शायरी लाये है, जिससे आप अपने प्रेमी से का इज़हार कर सकते है। ये सभी शायरी हम आपके लिए खासतौर पर चुन कर लाते है, जिसके साथ आप अपने रूठे प्यार को मनाने के साथ ही अपने प्रेमी के दिल को चुराने में सफल होंगे। इन सभी शायरी को आप अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सप्प पर ज़रूर शेयर करे।
First Love Shayari In Hindi
"आदत बदल दू कैसे तेरे इंतज़ार की,
यह बात अब नहीं है मेरे इक्तयार की,
देखा भी नही तुझको फिर भी यद् करते है,
बस ऐसी ही खुशबु है दिल में तेरे प्यार की"
यह बात अब नहीं है मेरे इक्तयार की,
देखा भी नही तुझको फिर भी यद् करते है,
बस ऐसी ही खुशबु है दिल में तेरे प्यार की"
"पहले प्यार के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो लेकिन दिल पर राज़ हमेशा उसी का होता है"
वो अपना हो न हो लेकिन दिल पर राज़ हमेशा उसी का होता है"
Pahale Pyar ke liye dil jise chunta hai |
"उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतज़ार में दिल तरसता है,
क्या कहे इस कमवक्त दिल को,
अपना होकर किसी और के लिए धड़कता है"
उनके इंतज़ार में दिल तरसता है,
क्या कहे इस कमवक्त दिल को,
अपना होकर किसी और के लिए धड़कता है"
"कर दे नज़रे करम मुझ पर,
में तुज पर ईतवार कर दू,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा की,
दीवानगी की हद को पार कर दू"
में तुज पर ईतवार कर दू,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा की,
दीवानगी की हद को पार कर दू"
"आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकाते याद आएगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई यद् आएगी"
साथ गुज़री वो मुलाकाते याद आएगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई यद् आएगी"
First Love Shayari In Hindi
"किसी की ज़िंदगी सिर्फ दो वहज से बदलती है,
एक कोई खास इंसान उसकी ज़िंदगी में आ जाये,
दूसरा कोई खास इंसान उसकी ज़िंदगी से चला जाये"
एक कोई खास इंसान उसकी ज़िंदगी में आ जाये,
दूसरा कोई खास इंसान उसकी ज़िंदगी से चला जाये"
"किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुआ,
किसी को उनको देख के इश्क़ हुआ,
एक हम ही थे जो उनको न देखा न मिले,
हमको तो उनसे हुयी बातों से ही उनसे इश्क हुआ"
"Hazar bar li hai tumne talashi mere dil ki,
batao kuch mila hai isme pyar ke siwa"
Hazar bar li hai tumne talashi mere dil ki |
"प्यार कितना है उनसे काश वो ये जान ले,
वो ही है ज़िंदगी मेरी ये बात मान ले,
उनको देने को नहीं कुछ पास हमारे,
बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग ले"
वो ही है ज़िंदगी मेरी ये बात मान ले,
उनको देने को नहीं कुछ पास हमारे,
बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग ले"
First Love Shayari In Hindi
"बस्ती नही किसी और की सुरत अब इन आँखों मैं,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से देखा न होता"
काश कि हमने तुझे इतने गौर से देखा न होता"
"तेरे नाम ही ये दिल र ठ ता है,
न जाने तुम पे यह क्यों मरता है,
नशा है तेरे प्यार का इतना,
की तेरी ही याद में ये दिन कट ता है"
न जाने तुम पे यह क्यों मरता है,
नशा है तेरे प्यार का इतना,
की तेरी ही याद में ये दिन कट ता है"
"एक प्यारी सी बात
जो कोई लड़की आपकी बात सुन कर आपको पागल कहती है न,
वही आपसे सच्चा प्यार करती है"
जो कोई लड़की आपकी बात सुन कर आपको पागल कहती है न,
वही आपसे सच्चा प्यार करती है"
प्यार के कुछ प्यारे पल
"कहते है आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
मै आज तुझे बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हद्दे में आज सारी,
अपना में तुझे बनना चाहता हूँ"
"कहते है आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
मै आज तुझे बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हद्दे में आज सारी,
अपना में तुझे बनना चाहता हूँ"
"Hum peena chahte hai unki nigaho se,
hum jeena chahte he unki panaho me,
hum chalna chahte hai unki raho me,
hum marna chahte hai unki baho me"
First Love Shayari In Hindi
"सकूँ मुलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो रात होती है,
निगाह उठा कर देखते है वो जब मेरी तरफ,
बस मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है"
हज़ार रातों में वो रात होती है,
निगाह उठा कर देखते है वो जब मेरी तरफ,
बस मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है"
"जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी खामोश ह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कह कर भी सब बोल जाता है"
दिल न चाह कर भी खामोश ह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कह कर भी सब बोल जाता है"
"हमने जो थी मोहब्बत वो आज भी है,
तेरे जुल्फों के साए की रात आज भी है,
रात कटती है आज भी ख्यालो मेरे तेरे,
दीवानो सी मेरी वो हालात आज भी है,
किसी और के तसब्बुर को उठती नहीं,
बेईमान आँखों में थोड़ी शराफत आज भी है"
तेरे जुल्फों के साए की रात आज भी है,
रात कटती है आज भी ख्यालो मेरे तेरे,
दीवानो सी मेरी वो हालात आज भी है,
किसी और के तसब्बुर को उठती नहीं,
बेईमान आँखों में थोड़ी शराफत आज भी है"
मुझको छू कर पिघल रहे हो तुम,
मेरे हमराज जल रहे हो तुम,
चांदनी छान रही से,
जैसे कपडे बदल रहे हो तुम,
पायलें बज रही है रह रह के,
यह हवा है की चल रहे हो तुम,
नींद भी टूटने से डरती नहीं,
मेरे खाबो में ढल रहे हो तुम
मेरे हमराज जल रहे हो तुम,
चांदनी छान रही से,
जैसे कपडे बदल रहे हो तुम,
पायलें बज रही है रह रह के,
यह हवा है की चल रहे हो तुम,
नींद भी टूटने से डरती नहीं,
मेरे खाबो में ढल रहे हो तुम
"Agar tum na kahte to gazal kon kahta,
tumhare chahre ko kamal kon kahta,
yah to karishma hai mohubbt ka,
warna pathar ko taj mahal kon kahta"
Agar tum na kahte to gazal kon kahta |
"Meri Aankho ke jhakhne se pahle,
zra soch lijiye e huzur,
jo hamne palke jhuka li to kaymat hogi,
Aur hamne nazre mila li to mohabbt hogi"
First Love Shayari In Hindi
"Kiya hai pyar jise humne zindgi ki tarah,
wo mila bhi humse ajnabi ki tarah,
kise khabar thi badegi kuch aur tarikhi,
chupega wo kisi badal me chandni ki tarah"
"Pahali mohabbt hum jan na sake,
pyar kya hota hai hum pahchan na ske,
humne unhe dil me bsa liya is kadar ki,
jab chaha use dil se nikal nikal na sake"
"Mohbbat to sirf ek ittefak hai,
ye to do dilo ki mulakat hai,
mohbbat yeh nhi dekhti ki din hai ya rat hai,
isme to sirf wafadari or jajbat hai"
"Safar wahi tak hai jahan tak tum ho,
nazar wahi tak hai jahan tak tum ho,
hzaro ful dekhe hai is gulshan me magar,
khushbu wahin tak hai jahan tak tum ho"
"Kitna khubsurat chehra hai tumara,
yeh dil to bas diwana hai tumara,
log kahte hai chand ka tukdra tume,
par me kahta hu chand bhi tukdra hai tumahra"
Dosto umid karte hai ki yahan diye gye sabhi First Love Shayari and whatsapp status aap sabhi ko khud pasand aaye honge yahan diye gye sabhi shayari and status hum aapke liye khastor par chun kar late hai. App in sabhi First Love Shayari ko apne friends and apne lover ke sath facebook aur whatsapp par share kar unke dil me apne liye khas jagah bna sakte hai.
Dosto agar aap bhi shayari likhna pasand karte hai to aap hume submit shayari option par ja kar hme apni shayari bhej sakte hai.
Tags:
First-Love-Shayari
Manane wali Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Manane Ki Shayari with Images. Find the best Ruthe Pyar Ko Manane Ki Sher Shayari Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog.
ReplyDelete